रांची : गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 52 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में एवं परमहंस डा. संत सदानंद महाराज के शिष्यों ने आज रविवार दिनांक 10 मार्च 2024 को रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी(राधा-कृष्ण) मंदिर (मंगल राधिका सदानंद दिव्यांग सेवा धाम आश्रम) के प्रांगण में संस्था के उपाध्यक्ष निर्मल जालान एव राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल की देखरेख मे संस्था के वरिष्ठ सदस्या विधा देवी अग्रवाल के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त ग्रामीणों मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ, जरुरतमंद परिवार के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 139वां निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया. अन्नापूर्णा भंडारे के प्रसाद में संस्था ने आज पुडी, आलू-टमाटर मिश्रित सब्जी, केसरिया खीर, भेजिटेबल पुलाव एवं आलू चिप्स का वितरण किया गया.
आज के अन्नापूर्णा भंडारे के यजमान सचिन दीपिका मोतिका को संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल ने अंगवस्त्र और अन्नापूर्णा भंडारे की राधा-कृष्ण भगवान की फोटो (मेमोनटो)देकर सम्मानित किया. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी.