पलामू : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव राजेश रोशन आगामी लोकसभा चुनाव में पलामू से भाग्य आजमाने को बेताब हैं. उन्होंने आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंगलवार को कहा कि पार्टी हाई कमान को निजी विचारों से अवगत करा दिया हूं.
इस राजेश रोशन ने सांसद वीडी राम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना (मंडल डैम) पर कार्य शुरू नहीं हुआ. मूलभूत सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंची. साथ ही कहा कि वह राजद के सच्चे सिपाही हैं. उम्मीद है कि पार्टी हाईकमान उन पर भरोसा करेगा.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार विष्णु दयाल राम को प्रत्याशी बनाया है. वह लगातार दो बार से पलामू के सांसद बन चुके हैं. मजेदार बात यह है कि राजेश रोशन और विष्णु दयाल राम रिश्तेदार हैं. राजेश, विष्णु दयाल राम के साले हैं. राजेश के पिता जोरावर राम भी पलामू के सांसद रह चुके हैं. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव विश्वनाथ राम घुरा उपस्थित थे.