Ranchi : धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में वॉलीबॉल स्टेडियम में आज खेले गए 23वीं सीनियर डिवीजन अंतर क्लब स्वर्गीय अनारकली देवी महिला वालीबॉल लीग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने आईआईटी आईएसएम धनबाद को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया आज खेले गए पांच सेट के फाइनल मुकाबले में वालीबॉल कोचिंग केंद्र ने आई आई आईटी आईएसएम धनबाद को 2518, 25 20, 2523 से पराजित कर सीनियर लीग का खिताब अपने नाम किया विजेता टीम की ओर से प्रियंका राजू प्रियंका अर्चना खूसबात पूजा सपना ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाया.
फाइनल मुकाबला का पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रभात रंजन
फाइनल मुकाबला का पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रभात रंजन ने विजेता एवं उपविजेता को सीनियर डिवीजन स्वर्गीय अनारकली महिला लीग ट्रॉफी प्रदान किया खिलाड़ियों की व्यक्तिगत पुरस्कार वैभव sinha झारखंड प्रदेश कमेटी के मंत्री, प्रोफेसर नवल किशोर शर्मा एक्स प्रिंसिपल, प्रोफेसर एके ओझा ने विजेता एवं उपविजेता सहित मैच के रेफ्रियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से जितेन कुमार सूरज प्रकाश राघव कुमार रश्मि विकास रंजन नीरज कुमार रोहित मित्तल नीतीश कुमार अमन कुमार कन्हैया यादव उपस्थित थे.