Ranchi : 28.2.2024 से 03.03.2024 से चल रहे कबड्डी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला कल 5 बजे से होगी .सेमीफाइनल मुकाबले के पहला मुकाबला कार्तिक उराँव एवं वीर बुधु भगत टाइगर के विच हुए जिसमें कार्तिक उरांव राइनोज 42एवं वीर बुधु भगत टाइगर 39 अंक अर्जित किये .3 अंक से जीत हासिल कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया.

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले तेलंगा खड़िया ब्लास्टर एवं नीलाम्बर पीताम्बर फाइटर्स के विच हुए .जिसमे तेलंगा खड़िया ने 49अंक नीलाम्बर पीताम्बर फाइटर ने 25 अंक प्राप्त किये .24 अंक से तेलंगाना खड़िया ने जीत दर्ज किए.
आज के प्रतियोगिता में रमेश सिंह शुभा रानी सिंह अरविंद पात्रो अरुण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.इस अवसर पर संजय झा तपन राउत हरीश कुमार संतोष प्रसाद शिव सागर रोहित शर्मा दिव्यांश एवं संघ के सदस्य उपस्थित थे.
