रांची के श्री श्याम मंदिर में हुआ 161वां श्री सुंदरकांड पाठ, गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर होगा भव्य आयोजन
रांची | हरमू रोड | 9 जुलाई 2025:
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 161वां श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन हुआ। संकट मोचन श्री हनुमान जी की महाआरती और भजनों की गूंज से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
🌺 भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु
“संकट से हनुमान छुड़ावे, मन कर्म वचन ध्यान जो लावे…” जैसे भजनों के साथ मंदिर में बजरंग बली की जय-जयकार गूंज रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत अभिषेक सरावगी और सुची सरावगी द्वारा बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उन्होंने श्रीरामचरितमानस की पूजा की और प्रसाद में केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल अर्पित किए।
🕉️ संगीतमय पाठ और भजन
पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने ढोलक, ढपली की धुन पर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद श्री हनुमान चालीसा और श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ कराया गया, जिसमें भक्तजन पूर्ण श्रद्धा के साथ भागीदारी कर रहे थे। भजनों के माध्यम से भक्तों ने श्रीराम व हनुमान जी की आराधना की।
पाठ के समापन के बाद महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया।
🪔 सेवाएं अर्पित करने वालों में प्रमुख नाम:
- चना प्रसाद सेवा: अधिवक्ता श्याम जिज्ञासा नारसरिया व श्रवण ढानढनिया
- केसरिया पेड़ा सेवा: पुष्पा देवी पोद्दार
- गिरिगोला सेवा: मुकेश मित्तल
- फल प्रसाद सेवा: राजेश जयसवाल
मौके पर महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, अभिषेक सरावगी, सुची सरावगी, अंकित हर्ष, कृष्णा कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
🕉️ गुरुवार को गुरु पूर्णिमा विशेष कार्यक्रम
10 जुलाई, गुरुवार को श्री श्याम मंदिर में गुरु पूजन वंदन प्रातः 8 बजे से होगा।
- श्रृंगार आरती: 8:30 बजे
- 39वां श्री सत्यनारायण कथा: प्रातः 10 बजे से
🍛 162वां श्री श्याम भंडारा भी होगा आयोजित
श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में आगामी आयोजन के तहत 162वां श्री श्याम भंडारा आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने सभी धर्मप्रेमियों से आयोजन में सपरिवार आमंत्रित होकर भाग लेने की अपील की है।
यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल (मोनू) ने दी।
