गिरिडीह : जिले की जमुआ थाना पुलिस ने एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह थाना इलाके के खरगडीहा के काशियाडीह जंगल में छापेमारी कर 12 गोवंश लोड दो पिकअप वैन को जब्त किया है. हालांकि, पिकअप वैन के चालक फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार दोनों पिकअप वैन में लोड गोवंश को गिरिडीह होते हुए पश्चिम बंगाल के रास्ते बंग्लादेश भेजने की तैयारी थी. जिले में अब तक 1100 गोवंश को पुलिस मुक्त करा चुकी है. कुल 108 आरोपितों को जेल भेजा गया है. गोवंश लोड 82 वाहन जब्त हो चुके हैं.