सुदेश महतो ने शिवाजी महाराज की जयंती पर किया नमन : कहा- शिवाजी के चरित्र को अपनाएं युवा

यूटिलिटी

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सोमवार को बूटी मोड़ स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही कहा कि शिवाजी महाराज स्वाभिमान, साहस, वीरता और शौर्य की प्रतिमूर्ति हैं. उनके कुशल नेतृत्व को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.

शिवाजी के चरित्र को युवाओं को अपने क्षेत्र में अपनाने की जरूरत है

महतो ने कहा कि भले ही अब वो समय न हो लेकिन जीवन हमें अपने अपने क्षेत्र में शिवाजी बनने का मौका अवश्य देती है. शिवाजी के चरित्र को युवाओं को अपने क्षेत्र में अपनाने की जरूरत है. उनका अपनी माटी और अपने लोगों के प्रति प्रेम तथा उनके प्रति समर्पण हमारे लिए प्रेरणा एवं ऊर्जा का स्रोत है. इस मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, उमाकांत रजक, रोशनलाल चौधरी, बंटी यादव, सुनील यादव, अभिषेक शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *