रांची

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पांचवें दिन श्रद्धाभाव से निकली प्रभात फेरी

रांची, 28 अक्टूबर । श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की पांचवें दिन प्रभात फेरी निकाली गई।

‘बाबा नानक तेरी जय होवे’ के जयघोष के साथ प्रभातफेरी तड़के सुबह गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से निकलकर दर्शन दिउड़ी गेट वापस पहुंच कर समाप्त हुई।

प्रभात फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,इंदु पपनेजा,नीता मिढ़ा ,रेशमा गिरधर,मनजीत कौर,बबीता पपनेजा ने नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार.. और “सबीना का मां प्यो आप है आपके साथ करे.. और ” चलो चल रल मिल दर्शन करिये सतगुरु नानक आये ने.. शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा।

सभी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह प्रभात फेरी पर पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की और मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से अरदास की। प्रभात फेरी के समापन पर सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के बीच चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा, मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा, आशु मिड्ढा,नवीन मिढा,रमेश तेहरी,रमेश गिरधर,राजेन्द्र मक्कड़,हरीश तेहरी,भरत गाबा,पंकज मिढ़ा,बसंत काठपाल,हरविंदर सिंह सहित अन्य शामिल थे।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर गुरु नानक सत्संग सभा,गुरु नानक सेवक जत्था,स्त्री सत्संग सभा और माता गुजरी जत्था के सदस्यों ने गुरुद्वारा साहिब की साफ सफाई की सेवा सोमवार से शुरू हो चुकी है। यह सेवा अभी तीन दिनों तक चलेगी और इस साफ सफाई में की नन्हे मुन्ने श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति को देखकर गुरु घर के प्रति उनका अटूट लगाव साफ झलकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *