डकैती में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार
धनबाद, 27 अक्टूबर । बैंक मोड़ थाना पुलिस ने डकैती की साजिश में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित बिहार और झारखंड में सक्रिय रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी की जानकारी सोमवार को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान जांच अभियान के क्रम में पुलिस ने संदिग्ध हालत में बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दिलीप यादव और अजय कुमार बताया। वहीं, तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और फर्जी नबर प्लेट, बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपित बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी हैं और वहां के एक डकैती कांड में जेल भी जा चुके हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे धनबाद के कई आभूषण दुकानों की रेकी कर रहे थे।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।आरोपितों के मोबाइल और संपर्क सूत्रों की जांच की जा रही है, ताकि इनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
