रांची : राजधानी के गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास बुधवार की दोपहर कार का शीशा तोड़कर 14 लाख रुपये चोरी कर ली गई. बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें पता चला है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में उमेश पांडेय ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है. उमेश मनरेगा और कृषि विभाग में पौधा सप्लाई करने का काम करता है. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है.