रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक अपराह्न चार बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में 12 फरवरी को होगी. इससे पहले दो फरवरी को पहली बैठक हुई थी, जिसमें तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी.
12 फरवरी को होने वाली बैठक की जानकारी मंत्रिमंजल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने दे दी है. इस बैठक में भी सिर्फ दो मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ही शामिल होंगे. इसकी वजह यह है कि 16 फरवरी को कैबिनेट का विस्तार होना है.