आदिवासी नायक मोहल्ला में ग्रामीण बच्चों ने धूमधाम से मनाया एम.एस. धोनी का जन्मदिन
रांची, 07 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी का 44वां जन्मदिन आज रांची के हटिया स्थित चांदनी चौक, आदिवासी नायक मोहल्ला में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का आयोजन रिलेशंस के तत्वावधान में किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने माही की तस्वीर वाले पोस्टर हाथों में लेकर उनके प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रकट किया। बच्चों ने केक काटा और एक स्वर में “हैप्पी बर्थडे धोनी” कहते हुए अपने प्रिय क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ, दीर्घ जीवन की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री महावीर नायक जी रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार कृष्णा प्रसाद, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार, कलाप्रेमी मुन्ना लोहारा, दीपक अमित कुमार समेत कई युवा खेलप्रेमी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में खेल भावना का विकास करना और रांचीवासियों के लिए प्रेरणा बने महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को सम्मान देना रहा।
