45 घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मॉक ड्रिल के दिए निर्देश
Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने 45 घाटशिला (अ0ज0जा0) विधानसभा उपचुनाव, 2025 की तैयारियों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जमशेदपुर को जरूरी निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव की तैयारी में पारदर्शिता बनाए रखने और पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मॉक ड्रिल करना अनिवार्य किया है। इस मॉक ड्रिल में प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी कम से कम 100 वोट डालकर उनके वीवीपैट स्लिप्स का मिलान करेंगे। इस प्रक्रिया के बाद प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा, आयोग ने निर्देश दिया है कि कम से कम 50 पीठासीन पदाधिकारियों का मॉक ड्रिल अनुभव (‘टेस्टीमोनियल’) तैयार किया जाए और इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट पर पोस्ट किया जाए।
के. रवि कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि मॉक ड्रिल और संबंधित टेस्टीमोनियल का प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराते हुए इसे व्यापक रूप से प्रसारित किया जाए।
