SAAF सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप : रांची पुलिस ने कसी कमर, IG-SSP ने की सुरक्षा व तैयारियों की समीक्षा
Ranchi : राजधानी के मोरहाबादी ग्राउंड आज और कल आयोजित होने वाली एसएएएफ झारखंड सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे कई देशों के एथलेटिक्स हिस्सा ले रहे हैं, जिसके कारण राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है.
आईजी और एसएसपी ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की सुरक्षा के मद्देनजर रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक और एसएसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की. इस उच्च स्तरीय बैठक में रांची के वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई डीएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
शांति और व्यवस्था बनाए रखने पर फोकस
समीक्षा बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें ग्राउंड की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग शामिल हैं.
अस्थायी कंट्रोल रूम किया गया स्थापित
पूरे मोरहाबादी परिसर की ड्रोन से हवाई निगरानी की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. इसके अलावा मोरहाबादी ग्राउंड के पास एक अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात की गई है.
