झारखंड में शुरू हुई मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा

यूटिलिटी

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की वार्षिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. इस परीक्षा में मैट्रिक में 4,21,678 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 3,44,822 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. कुल 7,66,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जहां मैट्रिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को 09:45 में अंदर जाने की अनुमति दी गयी और परीक्षा दोपहर एक बजे समाप्त हुई.

26 फरवरी को दोनों परीक्षा की अंतिम तारीख है

इंटर परीक्षार्थियों को दोपहर 1:45 में परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति मिली जबकि परीक्षा पांच बजे समाप्त हुई. परीक्षा के पहले दिन मैट्रिक और इंटर में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा हुई. मैट्रिक परीक्षा के लिए 1238 और इंटर के लिए 740 केन्द्र बनाए गये हैं. 26 फरवरी को दोनों परीक्षा की अंतिम तारीख है. 26 फरवरी को मैट्रिक में अंग्रेजी विषय की और इंटरमीडिएट में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी.

केंद्रों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी से की जा रही है

जैक की ओर से इस बार परीक्षा नियंत्रण करने के लिए परीक्षा नियंत्रण कक्ष का बनाया गया है, जो रांची, दुमका और मेदिनीनगर से नियंत्रित किया जा रहा है. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा. साथ ही केंद्रों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी से की जा रही है. इसके लिए जैक कार्यालय में मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *