राँची : झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन टीम का गठन कर दिया गया है. जो श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स बालवाड़ी पुणे में 13 फ़रवरी से 17 फ़रवरी तक प्रतियोगिता कराया जा रहा है. इस वर्ष झारखंड मास्टर एथलेटिक्स का कप्तान पीसी देवगन जी को बनाया गया है. जो टीम का झंडा लेकर भी चलेंगे टीम के मुख्य कोच के भूमिका में अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री जवाहर झा और अशोक महतो जी को बनाया गया है.
मैनेजर के भूमिका में संजय राय और राजेंद्र प्रसाद होंगे झारखंड मास्टर टीम से पुरुष सदस्य 43 और महिलाओं का सदस्य 10 लोग भाग ले रहे हैं. यह जानकारी झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव श्री लक्ष्मण राम के द्वारा दिया गया. खिलाड़ियों का नाम इस सूची में दिया गया है.