श्रावणी मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में, श्रद्धालुओं को मिलेगा सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण: नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू
रांची – श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को देवघर और दुमका जिला प्रशासन व संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ अहम समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मंत्री ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी साझा की कि मेले के प्रारंभ में अब केवल चार दिन शेष रह गए हैं और तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए। मंत्री सोनू ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को एक सुगम, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार का श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनुभव होगा। साथ ही उन्होंने कहा, “अबुआ सरकार आपकी सेवा में तत्पर है।”
बाबा बैद्यनाथ की नगरी में देशभर से श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। ऐसे में प्रशासनिक तैयारी और समन्वय अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर और सक्रिय है।
