बिहार

विस चुनाव से पहले तेजस्वी की घोषणा, जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी व 30 हजार सैलरी

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोलो रोड स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने जीविका दीदियों, संविदा कर्मियों और बिहार की माताओं-बहनों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं।

जीविका दीदियों के लिए ऐलान

तेजस्वी ने कहा, “जीविका दीदियों का अब तक शोषण हुआ है। हमारी सरकार बनते ही उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा। उनका वेतन 30,000 रुपये प्रतिमाह होगा, साथ ही 2,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। उनके मौजूदा ऋण ब्याज मुक्त होंगे और दो साल के लिए नया ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इसके अलावा, 5 लाख रुपये तक का बीमा भी करवाया जाएगा।”

संविदा कर्मियों को स्थायी नौकरी

तेजस्वी ने संविदा कर्मियों के लिए भी बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा, “उर्मिला और बेल्ट्रॉन के जरिए सरकार 2 लाख से ज्यादा संविदा कर्मियों से काम लेती है। हमारी सरकार बनने पर सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा। उनका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण खत्म होगा। कमीशनखोरी और 18% जीएसटी की कटौती बंद होगी।”

MAA योजना की घोषणा

तेजस्वी ने ‘बेटी (BETI) और मां (MAA)’ योजना का ऐलान किया। उन्होंने बताया, “”B का मतलब है लाभ, E का मतलब है शिक्षा, T का मतलब है प्रशिक्षण और I का मतलब है आय। इसका मतलब है कि हमारी बेटियों के जन्म से लेकर उनकी आय अर्जित करने तक उनके लिए एक अलग कार्यक्रम चलाया जाएगा। हम मां योजना भी लागू करेंगे। M का मतलब है मकान, A का मतलब है अन्न और A का मतलब है आमदनी। हमारी सरकार बनते ही बिहार की हर माता और बहन को ये तीनों सुविधाएं दी जाएंगी।”

नियोजित शिक्षकों का उदाहरण

तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने पहले नियोजित शिक्षकों को स्थायी करने का वादा किया था, जिसे उनकी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा, “सुशील मोदी ने कहा था कि यह संभव नहीं, लेकिन हमने इसे कर दिखाया। अब हम सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करेंगे।”

हर परिवार को नौकरी का वादा

तेजस्वी ने दोहराया कि जिन परिवारों में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें 20 दिन में कानून बनाकर और 20 महीने में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “तेजस्वी जो कहता है, वह करता है। हम बिहार को नहीं, बल्कि हर परिवार को सरकार का हिस्सा बनाएंगे।”

RJD की चुनावी रणनीति

RJD ने इस बार 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जो उनका पारंपरिक गढ़ है। तेज प्रताप यादव की जगह मुकेश रोशन को महुआ से टिकट दिया गया है। पार्टी ने 24 महिलाओं, 50 यादव और 18 मुस्लिम उम्मीदवारों को मौका दिया है। 76 विधायकों में से 31 को टिकट नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *