लातेहार

कुख्यात राहुल सिंह के पांच गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, रेलवे साइडिंग पर करने वाले थे गोलीबारी

Latehar : लातेहार पुलिस ने कुख्यात राहुल सिंह को तगड़ा झटका दिया है। पुलिस ने उसके गैंग के पांच एक्टिव गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम विश्वनाथ उरांव, संदीप यादव, फुलचन्द खलखो, तुलसी मुंडा और तनवीर अंसारी बताये गये। इन लोगों की उम्र 19 साल से 33 साल के बीच है। इनमें से संदीप यादव गुमला का रहने वाला है। वहीं, बाकी के चार लोग रांची के अलग-अलग इलाके में रहते हैं। पुलिस ने राहुल सिंह के गुर्गों के पास से दो देशी पिस्तौल, पांच गोलियां और पांच मोबाइल फोन जब्त किये हैं। सभी मिलकर टोरी स्टेशन पर चल रहे कोयला लोडिंग में लगे लोगों पर फायरिंग करने की प्लानिंग कर रहे थे। इन लोगों का मकसद दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना था। इस बात का खुलासा लातेहार के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने किया है।

एसपी कुमार गौरव ने मीडिया को बताया कि बीते मंगलवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात राहुल सिंह ने अपने कुछ गुर्गों को टोरी रेलवे साइडिंग पर गोलीबारी करने का हुक्म दिया है। कुछ गुर्गे हथियार के साथ चंदवा के परसही डगडगी पुल के पास बैठे हैं और वे टोरी स्टेशन पर रंजीत गुप्ता के कोयला लोडिंग काम में लोगों पर हमला करने की तैयारी में हैं। मिली इंफॉर्मेशन पर SDPO अरविंद कुमार की देखरेख में SIT का गठन किया। गठित SIT ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परसही डगडगी पुल के पास रेड मारी और पांच अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *