बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच ने गुरुवार को लालपनिया मोड पर विरोध-प्रदर्शन किया और दुकानें बंद कराई.
हम सभी एकजुट बीजेपी का विरोध कर पराजित करेंगे
आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के अध्यक्ष दिनेश मुर्मू ने कहा कि झारखंड में जब-जब आदिवासी मुख्यमंत्री बनता है तब-तब उसे साजिश के तहत मुकदमों में फंसने और सत्ता से हटाने का षड्यंत्र करते हैं. इसी निमित्त भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने एक साजिश के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाया और ईडी के द्वारा गिरफ्तार कराया गया है. हम सभी एकजुट बीजेपी का विरोध कर पराजित करेंगे.
गोमिया शहरी क्षेत्र में झारखंड बंद का असर नहीं देखा गया
गोमिया ललपनिया मुख्य मार्ग के पिंडरा चौक पर भी आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और तीर-कमान के सड़क पर उतरे. गोमिया शहरी क्षेत्र में झारखंड बंद का असर नहीं देखा गया. इस दौरान क्षेत्र की इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले थे.साड़म-होसिर, गोमिया बस्ती, आइइएल कालोनी, बैंक मोड़, स्वांग वनबी मार्केट की दुकानें खुली थी.
सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही होती रही
सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही होती रही. बैंक, स्कूल, सरकारी कार्यालय आदि आम दिनों की तरह खुले थे. इस दौरान क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे. गोमिया थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित सशस्त्र बलों के जवान और आइइएल थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी देवानंद कुमार सशस्त्र बलों के साथ गश्त लगाते रहे.