बिहार चुनाव को लेकर तैयारी तेज.. पहले फेज के लिए 139 और दूसरे चरण के लिए 142 ऑब्जर्वर नियुक्त
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बिहार में दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 282 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। इनमें छह नवंबर को पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए 121 जनरल और 18 पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिए 122 सामान्य और 20 पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा आठ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी आठ सामान्य और आठ पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्त की गई है।
चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला
चुनाव आयोग ने बताया कि आयोग संविधान के अनुच्छेद 324 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 20 बी के तहत प्राप्त पूर्ण शक्तियों के तहत केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करता है ताकि आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सहायता मिल सके। ECI ने पर्यवेक्षकों को पूरी चुनाव प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी करने और चुनावों का पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
