मेकॉन इस्पात क्लब में उमंग–उल्लास के साथ मनी दीपावली
रांची, 20 अक्टूबर । मेकॉन के इस्पात क्लब परिसर में सोमवार को दीपावली उल्लास, उमंग और उत्सव के माहौल के बीच धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर क्लब के सदस्य और उनके परिजनों ने एक साथ मिलकर खुशियों, रोशनी और आपसी एकता का आनंद लिया।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ बच्चों और बड़ों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं। शानदार पटाखा शो, हंसी-मजाक से भरपूर खेल, सरप्राइज़ गिफ्ट वितरण और बहुप्रतीक्षित बंपर हाउज़ी ने माहौल को और जीवंत बना दिया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे आयोजन में उत्सव की रौनक और बढ़ गई।
समारोह का संचालन इस्पात क्लब की कोषाध्यक्ष सीमांतिनी साहू ने किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए पूरे आयोजन को सहज और आनंददायक रूप से संपन्न कराया।
कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन और सामूहिक शुभकामनाओं के साथ हुआ, जिसने इस्पात क्लब के वातावरण को आनंद, प्रकाश और सौहार्द की आभा से भर दिया।
इस अवसर पर मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.के. वर्मा, निदेशक (तकनीकी) अमित राज और निदेशक (वाणिज्यिक) जे.के. झा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
