खेलरांची

चौथी सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में

24 से 26 अक्टूबर तक मोरहाबादी के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स ग्राउंड में होगा आयोजन

रांची : राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेज़बानी करने जा रही है। चौथी साउथ एशियन फेडरेशन (सैफ) एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। यह प्रतियोगिता 24 से 26 अक्टूबर तक मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।

आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक रविवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खेल निदेशक शेखर जमुआर ने कहा कि यह प्रतियोगिता झारखंड की खेल परंपरा, संगठन क्षमता और आतिथ्य का शानदार प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने बताया कि आयोजन में छह देशों से लगभग 300 एथलीट और 150 तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 24 अक्टूबर को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सभी तैयारियां तय योजना के अनुसार

खेल निदेशक ने कहा कि खेल विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, आरएससी और विभिन्न खेल संघ संयुक्त रूप से तैयारियों में जुटे हैं।
खिलाड़ियों और अधिकारियों के आवास, परिवहन, सुरक्षा और स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
सभी सबकमिटियां सक्रिय हैं और आयोजन स्थल को अंतरराष्ट्रीय स्तर का रूप दिया जा रहा है।

जनता के लिए नि:शुल्क प्रवेश

खेल निदेशक ने बताया कि प्रतियोगिता में आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, ताकि अधिक से अधिक खेल प्रेमी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले का आनंद ले सकें।
आयोजन स्थल पर अलगअलग पवेलियन, मीडिया जोन, वीआईपी एरिया और एथलीट ब्लॉक तैयार किए जा रहे हैं।
लगभग 1500 स्थानीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक भी प्रेरणा के लिए मुकाबले देखने आएंगे।
स्टेडियम के आसपास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है।

“झारखंड की प्रतिष्ठा से जुड़ा अवसर”

शेखर जमुआर ने कहा कि यह आयोजन राज्य और देश दोनों की प्रतिष्ठा का प्रतीक है।
उन्होंने रांचीवासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और झारखंड की खेल भावना को पूरे दक्षिण एशिया के सामने प्रस्तुत करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *