सहायक अध्यापकों को मानदेय भुगतान नहीं होने पर जिला अध्यक्ष ने जताया रोष
खूंटी, 19 अक्टूबर। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने दिवाली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों पर सहायक प्राध्यापकों को मानदेय का भुगतान नहीं होने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए अग्रिम भुगतान के लिए पत्र जारी किया गया था । इसमें 16 अक्टूबर तक सभी जिलों को डेटा अपलोड कर लेने को कहा गया था। इसके बाबजूद भुगतान नहीं हुआ इसकी जवाबदेही तय होनी ।इसकी जिम्मेवारी किसकी है। दुर्गा पूजा में भी अग्रिम भुगतान की बात कही गई थी। उस वक्त भी भुगतान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि अल्प मानदेय भोगी पारा शिक्षकों के साथ इस प्रकार सौतेला व्योहार क्यों किया जा रहा है।
जबकि जिला रेंकिंग में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इसके लिए सहायक अध्यापकों को जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद खूंटी जिला का डेटा हमेशा लेट से पहुंचता है, जो काफी दुखद है।
