हजारीबाग में “रेड रन मैराथन” : एचआईवी/एड्स जागरूकता के लिए युवाओं ने लगाई दौड़

Hazaribagh : नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) और झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के दिशा-निर्देश पर आईसीटीसी हजारीबाग के तत्वावधान में एचआईवी/एड्स जागरूकता के लिए “रेड रन मैराथन” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हजारीबाग झील परिसर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की। इस आयोजन में खेल विभाग, ट्राई टीआई और एलएफपीटी हजारीबाग ने सहयोग किया।
मैराथन दो वर्गों में आयोजित हुई पहला ग्रुप 17 से 25 वर्ष की युवाओं और युवतियों के लिए, जबकि दूसरा ग्रुप इसी आयु वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए था। दोनों वर्गों में कुल मिलाकर लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मैराथन के अंत में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान डॉ. अशोक कुमार ने कहा, “एचआईवी/एड्स एक गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य समस्या है। इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका है जागरूकता और सुरक्षित जीवनशैली। युवाओं को इसके प्रति सजग रहना जरूरी है।”
आईसीटीसी काउंसलर रंजीता ने प्रतिभागियों को एचआईवी/एड्स से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता, सुरक्षित व्यवहार और समय-समय पर जांच ही इस बीमारी से बचने के प्रभावी उपाय हैं।
कार्यक्रम में डॉ. कपिल मुनि दिया, डॉ. राज किशोर, डॉ. कल्याणी, सुनीता (काउंसलर एबीसी), निखिल (सहायक कार्यक्रम प्रबंधन तकनीकी), ममता रंजन, दीपक, मीना प्रजापति, नूतन, आदित्य समेत कई लोग उपस्थित रहे।
