पूर्वी सिहंभूमि

जमशेदपुर स्थित डीसी लाउंज तोड़फोड़ मामले का मुख्‍य आरोपित गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पूर्वी सिंहभूम, 17 अक्टूबर । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) बिष्टुपुर स्थित डीसी लाउंज में 13 अक्टूबर की शाम हुई तोड़फोड़ मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से उस लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल उसने घटना के दौरान किया था। आरोपित को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

पूर्वी सिंहभूमि के नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित की पहचान सैंतीस वर्षीय मोहम्मद मुश्ताक गद्दी के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में (जेल) भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण आपसी विवाद निकला है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। इस टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सीसीआर मनोज ठाकुर ने किया। टीम ने डीसी लाउंज और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज का गहराई से विश्लेषण किया और उसी के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, मो. मुश्‍ताक के खिलाफ बिष्टुपुर और साकची थाने में दो अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनकी जांच जारी है। फिलहाल आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि पुलिस अन्य संभावित आरोपितों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

उल्‍लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व साकची में हुई मारपीट की एक घटना में मुश्‍ताक का भतीजा शामिल था, जिसमें पीड़ित युवक डीसी लाउंज संचालक का रिश्तेदार था। इसी बात से नाराज होकर मुश्‍ताक ने बदला लेने की नीयत से बिष्टुपुर स्थित डीसी लाउंज में तोड़फोड़ की योजना बनाई और लोहे की रॉड लेकर वहां पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *