पूर्वी सिहंभूमि

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में झामुमो उम्मीदवार सोमेश ने उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

पूर्वी सिंहभूम, 17 अक्टूबर । जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव के तहत शुक्रवार को महागठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहे।

घाटशिला सीट पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। उनके निधन के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हुई और अब यहां राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। सोमेश सोरेन, जो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरे हैं, इस बार पहली बार चुनावी मुकाबले में उतरे हैं।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, राज्य के कई मंत्री एवं झामुमो के स्टार प्रचारक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि वे सोमेश सोरेन को भारी मतों से जिताएं।

इस उपचुनाव में सोमेश सोरेन का मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन से होगा, जो पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं। यह उपचुनाव दोनों राजनीतिक परिवारों के बीच विरासत और लोकप्रियता की जंग के रूप में देखा जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस उपचुनाव का नतीजा न केवल स्थानीय समीकरणों बल्कि राज्य की राजनीतिक दिशा पर भी असर डाल सकता है।

झामुमो के पक्ष में महागठबंधन की एकजुटता और सोमेश सोरेन के युवा प्रत्याशी के तौर पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं और क्षेत्र में दोनों दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनसंपर्क अभियान तेज कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *