रांची

हटिया न्यू काली पूजा समिति की नई कमिटी का गठन, भव्य आयोजन की तैयारी शुरू

रांची (हटिया)। हटिया न्यू काली पूजा समिति की बैठक हटिया रेलवे मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें आगामी काली पूजा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता इंदरजीत सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नई समिति का गठन किया गया और सभी पदों पर नए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उपस्थित सदस्यों ने पूजा को और अधिक भव्य एवं आकर्षक बनाने के सुझाव दिए। समिति के निर्णय के अनुसार, 20 अक्टूबर की रात में विधि-विधान से मां काली की पूजा संपन्न की जाएगी, जबकि 21 अक्टूबर की शाम को भोग वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

नई समिति इस प्रकार है —

संयोजक: राजेश कुमार (राजू)
मुख्य संरक्षक: नंदन यादव
वरीय संरक्षक: इंदरजीत सिंह
संरक्षक: संजू चौबे, अवधेश सिंह, सौरव सिंह (बंटू), आनंद शंकर
अध्यक्ष: चंदन यादव
सचिव: अभिजीत बाउरी
कोषाध्यक्ष: अभिषेक सुमित
कार्यकारी अध्यक्ष: सोनू कुजूर, चंदन कुमार
वरीय उपाध्यक्ष: सोमनाथ बाउरी, रजनीश सिंह, संतोष यादव, मन्नू चौधरी, अरविंद यादव, अमर हरि, भूपेंद्र कुमार, रितेश पासवान, दीपक कुमार, किशोर हरि, बिट्टू यादव
उपाध्यक्ष: डॉ. रजनी शर्मा, अरुशी वंदना, अंजली सिन्हा, कृतिका राव, मीरा गुप्ता, आकाश रजवार, गौतम बाउरी, सुनील साई, अमित पांडेय, अमन यादव, प्रखर शर्मा, नवदीप, जितेन, शिवा राव, विवेक कुमार, अनिकेत सिंह, आरव सनी, अभिषेक सिंह, मुकेश सिंह (टुल्लू)
विधि-विधान: पवन चौधरी
महामंत्री: अजय यादव, गौतम, अरविंद महतो, सोनू

पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा और सांस्कृतिक विविधता दोनों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *