हरमू रोड काली पूजा स्वागत समिति मना रही 37वां वर्ष, 1101 मातृशक्ति करेंगी मां काली की दिव्य महाआरती
रांची। राजधानी रांची की प्रसिद्ध हरमू रोड काली पूजा स्वागत समिति इस वर्ष अपने स्थापना के 37वें वर्ष का भव्य आयोजन कर रही है। यह समिति शहर के सबसे पुराने और लोकप्रिय पूजा पंडालों में से एक मानी जाती है।
हर साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी 1101 मातृशक्ति एक समान रंग की साड़ी में सुसज्जित होकर मां काली की दिव्य महाआरती उतारेंगी। समिति ने इस वर्ष के आयोजन का थीम “नशा मुक्त समाज” रखा है। संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि “हर साल समिति किसी न किसी सामाजिक संदेश के साथ पूजा आयोजित करती है। इस बार बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को लेकर मां काली से समाज के कल्याण और नशा मुक्त जीवन की कामना की जाएगी। ” उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल को इसी विषय पर विशेष थीम के तहत सजाया जा रहा है। 20 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे मां काली की विधिवत पूजा की जाएगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को 1101 मातृशक्ति द्वारा महाआरती, 22 अक्टूबर को हवन और महाभोग प्रसाद का वितरण, तथा 23 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।
समिति के मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश ने बताया कि “पूजा तो हर जगह होती है, लेकिन हरमू रोड काली पूजा समिति हमेशा समाज से जुड़े मुद्दों को केंद्र में रखकर कार्य करती है। मुझे गर्व है कि मैं इस समिति से प्रारंभ से ही जुड़ा हूं। महाआरती की शुरुआत भी सबसे पहले हरमू रोड से ही हुई थी और आज यह परंपरा पूरे शहर में एक दिव्य रूप ले चुकी है।” पूरे क्षेत्र में काली पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालु और मातृशक्ति इस विशेष महाआरती में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।
