रांची में आज निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, कई रास्तों पर ट्रैफिक बंद, 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
रांची, 6 जुलाई – राजधानी रांची में आज रविवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया और जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भीड़भाड़ और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, और कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
मेन रोड और अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद
रांची ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) पर सुबह 10 बजे से जुलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके अलावा कर्बला चौक और डोरंडा यूनुस चौक में भी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
ये मार्ग रहेंगे बंद:
- किशोरी यादव चौक से शहीद चौक
- राजेंद्र चौक से कमांडेंट आवास मोड़
- सुभाष चौक से महावीर मंदिर
- प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक
- कर्बला चौक से रतन टॉकीज
- चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक
- कचहरी चौक, कडरू और मेकॉन से मेन रोड आने वाले सभी मार्ग
रांची में आज ड्राई डे घोषित
मुहर्रम के मद्देनज़र रांची जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है। सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आज सभी शराब की खुदरा और थोक बिक्री करने वाली दुकानों, बार और क्लबों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
डोरंडा से लेकर मेन रोड और आस-पास के इलाकों में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस बार मुहर्रम और रथयात्रा मेले के समापन एक ही दिन पड़ने के कारण पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को अतिरिक्त सतर्कता के साथ लागू किया गया है।
राज्य भर में 8600 अतिरिक्त बल की तैनाती
राज्य स्तर पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 5000 होमगार्ड और 3600 सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पूरे शहर की निगरानी ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए की जा रही है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, प्रशासन का सहयोग करें, और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
