Home

दुमका में शिक्षक से एक करोड़ की ठगी : बेटे को अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन कराने का दिया झांसा

Dumka : क्रिकेट के बढ़ते क्रेज का फायदा उठाकर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड के दुमका जिले में सामने आया है, जहां एक सरकारी शिक्षक से उनके बेटे को भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल कराने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई।

शिवपहाड़ इलाके के रहने वाले शिक्षक बुलबुल कुमार ने दुमका नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे आशुतोष आनंद, जो पहले अंडर-14 क्रिकेट टीम में खेल चुका है, को टीम इंडिया में खेलने का झांसा देकर ठगा गया।

शिकायत के अनुसार, शहर के बक्शी बांध मुहल्ले निवासी किसलय पल्लव ने खुद को क्रिकेट संगठन से जुड़ा हुआ बताते हुए यह दावा किया कि वह आशुतोष को अंडर-19 टीम और रणजी ट्रॉफी में शामिल करा सकता है।

चार साल की अवधि में किसलय ने कोचिंग, चयन और अन्य खर्चों के नाम पर शिक्षक से 50 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये ऑनलाइन (फोनपे और गूगल पे) के जरिए ठग लिए।

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि किसलय ने बीसीसीआई का फर्जी लेटर भी दिखाया, जिसमें आशुतोष के चयन की जानकारी दी गई थी। जब उस लेटर की जांच कराई गई, तो वह नकली निकला और खिलाड़ी का नाम किसी भी चयन सूची में नहीं था।

शिक्षक का आरोप है कि किसलय खुद को जिला क्रिकेट संघ का सदस्य बताकर लोगों को झांसे में लेता है। वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए चयनकर्ताओं और क्रिकेट अधिकारियों के नाम पर कॉल करवा कर विश्वास दिलाता था।

इस मामले में दुमका नगर थाना में केस संख्या 185/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 316(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले की जांच एसआई अनुज कुमार कर रहे हैं।
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि, “दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *