खेल

अंडर-17 सब-जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 चयन ट्रायल के लिए झारखंड की स्नेहा कुमारी और कोच बबलू कुमार दिल्ली रवाना

रांची, 5 जुलाई: अंडर-17 सब-जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन हेतु आयोजित ट्रायल में भाग लेने के लिए झारखंड की प्रतिभावान महिला पहलवान स्नेहा कुमारी (JSSPS) और उनके प्रशिक्षक बबलू कुमार आज रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

यह चयन ट्रायल आगामी 7 जुलाई 2025 को इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से विभिन्न वर्गों के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित पहलवान भाग लेंगे। स्नेहा कुमारी ने पिछले महीने आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर इस ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है।

यदि वे इस ट्रायल में चयनित होती हैं, तो उन्हें 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक एथेंस (ग्रीस) में आयोजित होने वाली अंडर-17 सब-जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त होगा।

झारखंड के कुश्ती परिवार की शुभकामनाएं

स्नेहा कुमारी को शुभकामनाएं देने वालों में झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री जीशान कमर, खेल निदेशक श्री शेखर जमुआर, अभिभावक के. रवि कुमार, मार्गदर्शक भोलानाथ सिंह, महासचिव रजनीश कुमार, JSSPS के CEO एन. के. झा, बिजय शंकर सिंह, तथा राज्य के सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष, सचिवगण एवं खेल विभाग झारखंड के पदाधिकारी शामिल रहे।

इन सभी ने स्नेहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन से झारखंड और भारत का नाम रोशन करेंगी।

उत्साह और उम्मीद:

स्नेहा कुमारी की यह उपलब्धि झारखंड की उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा है, विशेषकर महिला खिलाड़ियों के लिए। JSSPS (Jharkhand State Sports Promotion Society) और कुश्ती संघ के संयुक्त प्रयासों से राज्य में कुश्ती को नई दिशा और पहचान मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *