युवा शक्ति से ही राज के नवनिर्माण का संकल्प पूरा होगा: सुदेश महतो

राँची

रांची : आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राज्य की जनता सरकार की गलत नियत और नीति से हताश और निराश है. इन्होंने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. राज्य में सकारात्मक बदलाव की आवश्यकता है, जो नवीन सोच और सकारात्मक नेतृत्व से ही संभव है.

कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने थामा आजसू पार्टी का दामन

सुदेश कुमार महतो शुक्रवार को रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में बड़कागांव से आए कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

युवा शक्ति से ही राज्य के नवनिर्माण का हमारा संकल्प पूरा होगा

पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा कि युवा शक्ति से ही राज्य के नवनिर्माण का हमारा संकल्प पूरा होगा. आप सभी युवा साथियों का युवा दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी में हार्दिक स्वागत है. बड़कागांव समेत पूरे राज्य की जनता के हित के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है. जनता के लिए काम करने का सबसे सशक्त प्लेटफार्म आजसू पार्टी है.

मिलन समारोह में इन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

मिलन समारोह में महेश महतो, देव नारायण राणा, संतोष साव, अमृत साव, सुरेश साव, छोटेलाल कुमार, रोहित कुमार, ललन कुमार दास, किशोर साव, धीरेंद्र साव, राज कुमार साव, दशरथ कुमार दास, पप्पू कुमार समेत कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *