खेल

सदर प्रखंड के शांति रानी विद्यालय ने जीता जिला स्तरीय सुब्रतो कप, नामकुम को फाइनल में 2-0 से हराया

अब गुमला में आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में रांची का करेगी प्रतिनिधित्व

रांची, 5 जुलाई: जिला शिक्षा कार्यालय, रांची द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन आज खेलगांव स्टेडियम, होटवार में धूमधाम से संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में सदर प्रखंड की शांति रानी विद्यालय, घाघरा की टीम ने नामकुम प्रखंड को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन, रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य विद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है।

मुख्य अतिथियों के उद्बोधन:

समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,

“खेल न केवल शरीर को फिट रखने का माध्यम है, बल्कि यह नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी विकसित करता है। हमें गर्व है कि हमारे जिले के छात्र खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।”

वहीं, समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ श्री पंकज कुमार ने कहा,

“खेल बच्चों के समग्र विकास का आधार है। सुब्रतो कप जैसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं।”

विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश कुमार (एपीओ) और श्री सतीश मिश्रा (एपीओ) ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति की प्रशंसा की।

प्रतियोगिता का स्वरूप:

प्रतियोगिता की शुरुआत 2 जुलाई से हुई थी। प्रारंभिक तीन दिनों में लीग मैच आयोजित किए गए, जिसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला गया।
सभी मैच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेलगांव परिसर में स्थित फुटबॉल मैदान में कराए गए। मैचों में खिलाड़ियों को शुद्ध पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, स्वास्थ्य जांच और प्रशिक्षकों की निगरानी में वार्मअप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

प्रत्येक मुकाबले में प्रमाणित रेफरी की नियुक्ति की गई ताकि निर्णय निष्पक्ष और उच्च स्तरीय हों। जिला शारीरिक शिक्षा विभाग के समन्वय में प्रतियोगिता का संचालन किया गया।

पुरस्कार वितरण:

विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही व्यक्तिगत श्रेणियों में उत्कृष्ट गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट स्ट्राइकर और फेयर प्ले अवॉर्ड भी दिए गए।

इस वर्ष प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि बालिका वर्ग की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं ने बेहतरीन फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया।

संस्कृति और सुरक्षा का समन्वय:

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई, जिसमें देशभक्ति गीत, आदिवासी नृत्य और झारखंडी लोकसंस्कृति को मंच पर जीवंत किया गया। आयोजन स्थल पर विशेष सजावट, खिलाड़ियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की गई थी।

अब गुमला में दिखेगा रांची का दमखम:

प्रतियोगिता की विजेता टीमें अब गुमला में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

धन्यवाद ज्ञापन:

समापन के अंत में डॉ. समीर कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, विद्यालय प्रतिनिधियों, रेफरियों, समिति सदस्यों, सुरक्षा बलों, चिकित्सा कर्मियों, मीडिया और सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *