अस्मिता पेंचक सिलाट लीग में झारखंड की 300 महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम
डॉ. महुआ मांझी और विधायक रामसूर्या मुंडा रहे मुख्य अतिथि
रांची, 14 अक्टूबर 2025:
मोरहाबादी स्थित वूशु इनडोर स्टेडियम में अस्मिता पेंचक सिलाट लीग 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से आईं 300 महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और जज़्बे का शानदार प्रदर्शन किया।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ मांझी रहीं। समापन समारोह में झामुमो विधायक रामसूर्या मुंडा ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
खेलो इंडिया के तहत आयोजित प्रतियोगिता
झारखंड पेंचक सिलाट संघ के अध्यक्ष किशोर मंत्री और सचिव डॉली सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित की गई है। उनका कहना था कि—
“यह मंच महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर देता है। इससे वे न केवल राज्य का नाम रोशन कर सकती हैं, बल्कि भविष्य में कोच या प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में करियर भी बना सकती हैं।”
डॉली सिंह ने आगे कहा कि पेंचक सिलाट जैसे खेल आत्मरक्षा के साथ-साथ टीम भावना और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं।
आयोजन समिति का सहयोग
कार्यक्रम की सफलता में कई लोगों का योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से
किशोर मंत्री, डॉली सिंह, बिजय कुमार लिम्बु (चीफ टेक्निकल डायरेक्टर एवं चेयरमैन), शिफू विश्वजीत कर्मकार (ऑर्गनाइजिंग अध्यक्ष), संदीप लाल, गणेश कालिंदी, धनांतर कुमार, जमील अंसारी, शकील अंसारी, अब्दुल कादिर, शशि कुमार, मानसिंह, शबनम मिंज, तेजस्विनी खाती, दीपक कच्छप, सुरज, कृष्णा भगत, प्रिंस कुमार, अंजन राणा, राजकुमार, शुभम कुमार, आरव गुरुंग, कुमकुम विश्वकर्मा और ललन कुमार सहित कई अन्य शामिल रहे।
