पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा में सुरक्षाकर्मियों ने सात किलो के आईईडी को नष्ट किया है. जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मेरालगड़ा के पास गुरुवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लैंड माइंस बिछा रखी थी. इसकी जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने सात किलो का आईईडी बम बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. इसके लिए सुरक्षा बलों ने पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी. पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है.
नक्सलियों ने जंगल के रास्तों में आईईडी बम बिछा रखे हैं
उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. पिछले 15 महीनों से इन इलाकों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच जंग चल रही है. नक्सलियों ने जंगल के रास्तों में आईईडी बम बिछा रखे हैं. सुरक्षा बल धीरे-धीरे आईईडी बम को नष्ट करते हुए नक्सलियों के करीब पहुंच रहे हैं.