Mangarlal Tola

मंगरलाल टोला के ग्रामीण बिना बिजली पोल तार के अभाव में ज़ीवन जीने के लिए मजबूर

झारखण्ड धनबाद

बरवाअड्डा :  बिजली सर्कल बोर्ड धनबाद के पावर हाउस बरवाअड्डा कांशीटांड़ सब डिवीजन के सबसे नजदीक वाला गांव और तोपचांची प्रखंड के रामाकुंडा हुटुंगटुंगरी गांव आज़ादी के 76  वर्ष बाद भी पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण गांव के ग्रामीण बिना बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर पोल-तार के अभाव में ज़ीवन जीने के लिए मजबूर है. धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के पंडुकी पंचायत के शिमलाटांड़ गांव के मंगरलाल टोला के ग्रामीण आज़ भी बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर बिजली पोल-तार के अभाव जीवन जीने के लिए मजबूर है. कुछ घर मज़बुरन बांस बल्ली के सहारे खुंटा में तार बांधकर बिजली जला रहें हैं.

बिजली विभाग में लिखित आवेदन देने के बाद भी विभाग का चक्कर लगा रहे है लोग

 ग्रामीणों के द्वारा बिजली बिल जमा करने के बाद भी गांव में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर पोल-तार नहीं पहुंचना बिजली विभाग उदासीनता जग जाहिर होता है, ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग में लिखित आवेदन देने के बाद भी विभागीय चक्कर लगवाया जा रहा, समाजसेवी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा बरवाअड्डा कांशीटांड़ सब डिवीजन, बिजली बोर्ड धनबाद सर्कल महाप्रबंधक और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची के वरीय महाप्रबंधक संबंधित सभी पदाधिकारियों को शिमलाटांड़ मंगरलाल टोला गांव के बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर पोल-तार उपलब्ध करवाने को लेकर समस्याओं से अवगत करवाया गया लेकिन फिर भी अभी तक गांव में बिजली पोल-तार उपलब्ध नहीं करवाना बिजली विभाग के लापरवाही उदासीनता जग जाहिर होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *