चुनाव से पहले CBI-ED बना भाजपा का चुनावी औजार: सुप्रियो भट्टाचार्य
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ CBI द्वारा चार्जशीट दाखिल किया जाना पूरी तरह से राजनीतिक कदम है.
भट्टाचार्य ने कहा कि दिल्ली का राउज एवेन्यू अब पटना शिफ्ट हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले CBI, ED और अन्य एजेंसियां भाजपा के राजनीतिक औजार की तरह काम कर रही हैं. 25 मई को CBI ने IRCTC मामले में अपनी दलीलें पूरी की थीं, पर चार्जशीट 13 अक्टूबर को दाखिल की गई, जब आचार संहिता लागू हो चुकी है. यह संयोग नहीं साजिश है.
उन्होंने सवाल उठाया कि चुनावी अवधि में किसी प्रमुख विपक्षी दल के नेता के खिलाफ इस तरह की कानूनी कार्रवाई क्या निष्पक्ष मानी जा सकती है. चार्ज फ्रेम पहले भी किया जा सकता था, लेकिन जानबूझकर चुनावी समय चुना गया ताकि महागठबंधन को कमजोर किया जा सके.
भट्टाचार्य ने व्यंग्य करते हुए कहा कि CBI और ED अब हमारे चचेरे भाई बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए उनके कार्यों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई थी. मगर आज उसी दौर की नियुक्तियों को लैंड फॉर जॉब स्कैम बताकर बदनाम किया जा रहा है.
