रांची के साहिल अमीन बने “रैकेट स्पोर्ट्स फेस्ट 2025” के लॉन टेनिस चैंपियन
सिंगल और डबल दोनों श्रेणियों में हासिल की जीत, लगातार तीसरा खिताब अपने नाम किया
जमशेदपुर, 12 अक्टूबर 2025:
जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित दो दिवसीय “रैकेट स्पोर्ट्स फेस्ट 2025” में रांची के युवा टेनिस खिलाड़ी साहिल अमीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लॉन टेनिस पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।
साहिल ने फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर के खिलाड़ी ज्यंत कुमार को 6–1 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
साहिल ने न केवल सिंगल्स में बल्कि डबल्स कैटेगरी में भी बाजी मारी। उन्होंने अपने जोड़ीदार आयुष राज के साथ मिलकर आदित्य कुमार और ज्यंत कुमार की जोड़ी को 6–4 से हराया।
यह जीत साहिल अमीन के करियर का लगातार तीसरा टेनिस खिताब है। इससे पूर्व वह “झारखंड सुपर स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप 2025” का खिताब भी जीत चुके हैं।
दो दिवसीय यह टूर्नामेंट 11 और 12 अक्टूबर को जमशेदपुर के जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें राज्यभर के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों ने भाग लिया।
