Home

नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव से मिले मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, झारखंड संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

रांची, 5 जुलाई: झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। इस दौरान बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी उनके साथ उपस्थित थे।

डॉ. अंसारी ने इस मुलाकात की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा की, जिसमें उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक चर्चा बताया।


झारखंड कांग्रेस संगठन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा

डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि उन्होंने वेणुगोपाल को झारखंड कांग्रेस की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही अपने विभागों में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की।
उन्होंने कहा:

“मैंने संगठन को मजबूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया और आने वाले समय में पार्टी को अधिक सशक्त बनाने की दिशा में अपने विज़न को भी बताया।”


कार्य की सराहना, मिला नेतृत्व को प्रोत्साहन

इस मुलाकात के दौरान केसी वेणुगोपाल ने डॉ. अंसारी के कार्यों की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पार्टी को समर्पित और ऊर्जावान नेताओं की आवश्यकता है, जो संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान कर सकें।

डॉ. अंसारी ने कहा:

“वेणुगोपाल जी का मार्गदर्शन मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। मैं पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ पार्टी और जनसेवा के कार्यों में लगा रहूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *