झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप की तैयारी शुरू, रांची के खिलाड़ी जुटे अभ्यास में
रांची, 11 अक्टूबर । आगामी 15 नवंबर से सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रांची के बिशप स्कूल में आयोजित होने वाली दूसरी सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।
इस प्रतियोगिता की मेजबान टीम रांची के कराटे खिलाड़ी इन दिनों अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बहु बाजार, बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है।
शिविर के पहले दिन इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को एडवांस कुमिते और काता तकनीक का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को स्कोर करने के विभिन्न तरीकों और प्रतियोगिता के दौरान होने वाली सामान्य गलतियों से मिलने वाली चेतावनियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर सात दिनों तक चलेगा, जिसमें रांची के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शिविर का उद्देश्य आगामी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को बेहतर ढंग से तैयार करना है।
शिविर के सफल आयोजन में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की सहित कई प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
