Home

श्रावणी मेला 2025: देवघर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें | देखें रूट, तारीख और टाइमटेबल

Patna News | Sawan Special Train 2025: बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। श्रावण मास 2025 के दौरान बिहार के विभिन्न शहरों से देवघर और अन्य तीर्थ स्थलों के लिए 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह विशेष ट्रेनें 9 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक संचालित की जाएंगी।

रेलवे का यह निर्णय सावन महीने में होने वाली भीड़ और आस्था यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।


🚆 इन रूट्स पर चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें 2025

🔢 ट्रेन संख्या🚉 मार्ग📅 संचालन
05597/05598जयनगर–आसनसोलसप्ताह में 3 दिन
05545/05546रक्सौल–देवघरसप्ताह में 3 दिन
03236/03235दानापुर–साहिबगंजहर रविवार
03511/03512आसनसोल–पटनासप्ताह में 5 दिन
05028/05027बढ़नी–देवघरप्रतिदिन
08855/08856गोंदिया–मधुपुरविशेष तिथियों पर
03480/03479जमालपुर–सुलतानगंजप्रतिदिन
03442/03441जमालपुर–देवघरप्रत्येक रविवार
03444/03443देवघर–गोड्डाप्रत्येक रविवार
MEMU ट्रेनेंजसीडीह–बैद्यनाथधाम–गोड्डा आदिप्रतिदिन

🛑 सुलतानगंज व जसीडीह स्टेशन पर विशेष ठहराव

सुलतानगंज स्टेशन पर इन प्रमुख ट्रेनों का 2 मिनट का विशेष ठहराव रहेगा:

  • यशवंतपुर-अंग एक्सप्रेस
  • भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
  • गया-कामाख्या एक्सप्रेस
  • मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस

जसीडीह स्टेशन पर सभी प्रमुख मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव कम से कम 5 मिनट का किया गया है (प्रीमियम ट्रेनों को छोड़कर)।


अतिरिक्त कोच की सुविधा भी उपलब्ध

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हावड़ा–रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस, हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस, सियालदह–बलिया एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे।


🧳 श्रद्धालु इन तारीखों में करें यात्रा

  • ट्रेन संचालन की अवधि: 9 जुलाई से 11 अगस्त 2025
  • टिकट बुकिंग व आरक्षण: रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *