रांची

कोयला साइडिंग पर हमले की साजिश को रांची पुलिस ने किया नाकाम, 4 अपराधी गिरफ्तार व 8 पिस्टल जप्त

Ranchi: रांची पुलिस संगठित अपराध के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की अहले सुबह रांची पुलिस को राहुल दुबे गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दो अपराधी को गोली मारकर पकड़ा है। जबकि, अन्य दो अपराधी को ईठे गांव में छापेमारी कर पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य आरोपी साजन अंसारी उर्फ शाहिद अंसारी, अमित कुमार गुप्ता उर्फ अमित कुमार, आतिश दास उर्फ एंकर दास और देवानंद दास शामिल है। उक्त जानकारी एसएसपी राकेश रंजन ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि इनलोगों की योजना खलारी स्थित कोयला साइडिंग में फायरिंग करने की थी। गिरोह के सरगना राहुल दुबे के इशारे पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से सभी एकत्रित होने वाले थे। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई अन्य जानकारी भी पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस टीम काम कर रही है। इनलोगों के पास से पुलिस ने आठ पिस्टल, 42 पीस जिंदा गोली, महेन्द्रा बोलेरो, एक बाइक, पांच मोबाइल समेत अन्य सामान जप्त किया है।

एन्टी क्राइम चेकिंग में पुलिस के साथ हुई अपराधी की मुठभेड़

एसएसपी ने कहा कि गुप्त सूचना पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में रातू-बुढ़मू और खलारी इलाके में एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। अहले सुबह करीब 3.30 बजे रातू से बुढ़मू की ओर आने वाले सड़क पर होचर गांव के समीप बाइक से आ रहे दो अपराधी पुलिस को देख खेत की तरफ भागने लगे। अपराधी को भागते देख पुलिस उस ओर दौड़ी तो फायरिंग शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की ओर से भी फायरिंग की गई। इस दौरान दोनों अपराधी साजन अंसारी और अमित गुप्ता को पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों अपराधी को घेराबंदी कर पकड़ा। फिर उनलोगों से पूछताछ करने पर अन्य दो अपराधी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी कर अन्य दो अपराधी आतिश दास और देवानंद दास को पकड़ा है। पकड़े गए सभी अपराधी रामगढ़, बोकारो और देवघर जिला के रहने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *