पुलिस ने हथियार के साथ चाचा-भतीजा को किया गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 10 अक्टूबर । कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर संभावित बड़ी वारदात को टाल दिया। इस संबंध में कदमा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
सिटी एसपी कुमार शिवा आशीष ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4, खरकई नदी के किनारे दो व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रवेशचंद्र सिन्हा के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर खरकई नदी किनारे छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास से लोहे से बना एक देशी कट्टा और दूसरे के पास से 8 एमएम की एक जिंदा गोली बरामद हुई। दोनों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान रविनाथ मछुआ (40) और आशीष मछुआ ( 19), दोनों निवासी शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-5, जयप्रकाश नगर, थाना कदमा, जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के रूप में की गई। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं और अपने क्षेत्र में दबदबा बनाए रखने के लिए हथियार के बल पर लोगों को डराने-धमकाने और मारपीट करते हैं।
मुख्य आरोपित रविनाथ मछुआ की आपराधिक प्रवृत्ति पहले से रही है। वह अवैध शराब बिक्री के आरोप में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रवेशचंद्र सिन्हा के साथ पुलिस अवर निरीक्षक पिंकू कुमार, मंटू कुमार, जे दीपक कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक ललन कुमार दास, आरक्षी राहुल कुमार तिवारी और गृहचालक अजीत कुमार शामिल थे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ के दौरान और भी आपराधिक घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है। इसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
