चंपाई सोरेन का राज्य सरकार पर हमला, कहा- “गरीबों की जान की कीमत लगा रही है सरकार”

Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रिम्स (राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल) से जुड़े एक हालिया फैसले को लेकर हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार को “बेशर्म” करार देते हुए आरोप लगाया कि अब गरीबों की जान की कीमत तय की जा रही है। चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “बधाई हो, झारखंड सरकार ने रिम्स में इलाज करवाने वाले गरीबों के जान की कीमत तय कर दी। बताइये, इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगे आप? बेशर्म सरकार!”
क्या है मामला?
दरअसल, 9 अक्टूबर को रिम्स शासी परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके तहत अब रिम्स में इलाज के दौरान यदि किसी मरीज की मौत हो जाती है, तो मृतक के परिजनों को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि UPI के माध्यम से सीधे परिजनों के खाते में भेजी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार हर साल इस योजना पर लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह सुविधा सभी वर्गों के लोगों को मिलेगी।
