क्रिकेटर रिंकू सिंह को मिली अंडरवर्ल्ड गैंग से धमकी, मुंबई पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड गैंग से धमकी मिली है। उनकी प्रमोशनल टीम को पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। यह मामला छह माह पुराना है, जिसका खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो गिरफ्तारियों के बाद किया। पुलिस के अनुसार, धमकी मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ ने दी थी।
फरवरी-अप्रैल में भेजे गए तीन मैसेज
मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, फरवरी से अप्रैल के बीच रिंकू की प्रमोशनल टीम को तीन धमकी भरे मैसेज मिले। वेस्टइंडीज से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवेद ने पूछताछ में सारा राज कबूल लिया। दोनों ने ‘डी कंपनी’ के इशारे पर रंगदारी मांगी थी।
अलीगढ़ पुलिस ने परिवार से की बात
इस खुलासे के बाद अलीगढ़ पुलिस ने रिंकू के परिवार से संपर्क किया। परिवार ओजोन सिटी में रहता है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया, “रिंकू या उनके परिवार ने कोई शिकायत नहीं की। मुंबई क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर यह जानकारी मिली। परिवार ने सुरक्षा की मांग भी नहीं की।” उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षा दी जाएगी। फिर भी, पुलिस सतर्कता बरत रही है।
रणजी ट्रॉफी शिविर में रिंकू
फिलहाल रिंकू सिंह कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के शिविर में व्यस्त हैं। इस घटना ने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है।
