बोकारो

संथाल परगना शूटिंग प्रतियोगिता : देवघर जिला बना ओवरऑल चैंपियन

Bokaro : झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) 04, बोकारो में आयोजित संथाल परगना शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में देवघर जिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. देवघर की टीम ने कुल 938 अंक हासिल किए. जबकि साहिबगंज (815 अंक) दूसरे और दुमका (595 अंक) तीसरे स्थान पर रहा.
इस जीत में देवघर जिला टीम के कप्तान सहायक अवर निरीक्षक (ASI) श्याम कुमार उर्फ छोटू का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा. उन्होंने कुल सात (07) गोल्ड और एक (01) सिल्वर मेडल जीते.

देवघर जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एएसआई श्याम कुमार ने पिस्टल, रिवाल्वर, कार्बाइन और स्टेन गन की प्रतियोगिताओं में सटीक निशाना साधते हुए अपनी टीम को अव्वल रखा. जैप 4 के कमांडेंट शंभू सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया.


देवघर टीम के अन्य विजेता

श्याम कुमार के अलावा देवघर टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

– आरक्षी मनवेल हंसदा : 100 गज राइफल में प्रथम स्थान

– आरक्षी संतोष मंडल : 200 गज राइफल में दूसरा स्थान

– आरक्षी देवेंद्र मंडल : 300 गज राइफल में तीसरा स्थान

– आरक्षी अशरफ अली खान : 300 मीटर थ्री पोजीशन राइफल में दूसरा स्थान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *