रामगढ़: CCL कुजू क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत, मुआवजा को लेकर हंगामा
रामगढ़: जिले के CCL कुजू क्षेत्र स्थित करमा परियोजना में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब महुआटुंगरी गांव के कुछ ग्रामीण कोयला चोरी करने के लिए लीज क्षेत्र में घुसे थे।
हादसा और राहत कार्य
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक कोयले का एक बड़ा हिस्सा धंस गया और चार लोग उसके नीचे दब गए।
- ग्रामीणों ने तीन शवों को तत्काल बाहर निकाल लिया,
- जबकि एक शव घटनास्थल पर ही फंसा रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। लेकिन हादसे के बाद CCL प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
CCL पर लापरवाही के आरोप, विरोध प्रदर्शन शुरू
स्थानीय लोगों का आरोप है कि CCL अधिकारी हादसे की गंभीरता को छिपाने के लिए जल्दबाजी में पेलोडर लगाकर शव हटाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच, झारखंड लोककल्याण मंच (JKKM) के नेता बिहारी महतो मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस और प्रशासन मौके पर, अब भी तनावपूर्ण माहौल
पुलिस प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन घटनास्थल पर अब भी लोगों का आक्रोश बना हुआ है।
खबर लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर रखकर विरोध जारी रखा था। वहीं, CCL अधिकारी अभी तक घटना पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दे पाए हैं और अपने बचाव में लगे हुए हैं।
मांगें और सवाल
इस घटना ने CCL क्षेत्र में अवैध खनन की स्थिति और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग
- मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा,
- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई,
- और लीज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
