मंदबुद्धि निराश्रितों की सेवा हेतु ‘सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम’ में कराया गया भोजन
समाज के हर वर्ग को ऐसे सेवा कार्यों में सहयोग देना चाहिए: संजय सर्राफ
रांची : परमहंस डॉ. संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद महाराज के सानिध्य में, श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम पुंदाग में ‘सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम (सत्य-प्रेम सभागार)’ में रविवार को विशेष अन्नपूर्णा सेवा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एस.डी.ए. ग्रुप के सौजन्य से आश्रम में रह रहे 40 मंदबुद्धि एवं दिव्यांग निराश्रित प्रभुजनों तथा उनकी सेवा करने वाले सेवादार साथियों को आश्रम के किचन में बनाए गए भोजन से प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया।
आश्रम के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि 10 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित 27 दिवसीय अन्नपूर्णा सेवा अभियान के दौरान कुल 5560 निराश्रित प्रभुजनों एवं सेवादारों के बीच भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।
इस सेवा कार्यक्रम में समाज के अनेक दानवीर जनों का सहयोग प्राप्त हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से —
रेणु देवी, ललिता पोद्दार, मंजू देवी अग्रवाल, सुशील ड्रोलिया, मुरलीधर प्रसाद, भरत कुमार, अजय बजाज, पवन अग्रवाल, मंजू देवी बोडा, शिव भगवान अग्रवाल, डूंगरमल अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल, रोहित कुमार चौधरी, अनीश गुप्ता, नील कौशल, मुकेश जालान, निर्मल छावनिका, रोहित कुमार, पंकज कुमार, प्रीति मकवाना, निर्भय कुमार सिंह, सीताराम जी, लक्की सिन्हा, कविता अग्रवाल, ओमप्रकाश हेलीवाल, नंदकिशोर पाटोदिया सहित कई अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने ट्रस्ट के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि “ऐसे सेवा कार्यों में समाज के हर वर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। यही सच्ची मानवता और धर्म की पहचान है।”
अन्नपूर्णा सेवा के इस पुनीत आयोजन में ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, सचिव मनोज कुमार चौधरी, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, पुरणमल सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, नंदकिशोर चौधरी, विशाल जालान, सुनील पोद्दार, मधुसूदन जाजोदिया, पवन पोद्दार, विष्णु सोनी सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
