घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 नवंबर को होगा मतदान, 14 नवंबर को नतीजे
रांची : निर्वाचन आयोग ने झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, मतदान 11 नवंबर 2025 को कराया जाएगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी।
यह उपचुनाव घाटशिला के विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन के कारण कराया जा रहा है। रामदास सोरेन क्षेत्र के एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि माने जाते थे और उन्होंने लंबे समय तक जनता की सेवा की।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि घाटशिला सीट के लिए नामांकन, जांच (स्क्रूटनी) और नाम वापसी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। साथ ही, उपचुनाव की घोषणा के साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ भाग लें तथा अधिक से अधिक मतदान करें।
